मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे झालावाड़

 


झालावाड़, 1 सितंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर हेलीकॉप्टर से जीमेहमी स्टेडियम झालावाड़ पंहुचे। वे झालरापाटन में जैन समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। झालावाड़ पहुंचने पर मुख्यमंत्री यादव का प्रसाशनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर और माला पहनकर अभिनंदन किया। इसके बाद सड़क मार्ग से झालरापाटन के लिए रवाना हो गए, इसके बाद उन्होंने

झालरापाटन में आचार्य गुरुदेव श्री प्रज्ञासागर जी महाराज की 52वीं जन्म जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार यादव झालावाड़ पहुंचे, इस दौरान उनकी अगवानी करने के लिए केबिनेट मंत्री सुरेश रावत, कलेक्टर,एसपी और पूर्व विधायक अनिल जैन, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष संजय जैन, आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा,पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा, भजपा नेता मुकेश चेलावत,मण्डल अध्यक्ष सीएम धाभाई,एडवोकेट दीपेश भार्गव,नितेश परमार समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिसकर्मी तैनात रहे, जीमेहमी स्टेडियम के अंदर और बाहर अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया, प्रत्येक कार्यकर्ता और मीडिया के साथियों को भी पूरी जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रविन्द्र सिंह