मुख्यमंत्री ने की दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात

 


जयपुर, 1 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री को सरकार के कामकाज का फीडबैक दिया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज नई दिल्ली में 140 करोड़ देशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण के लिए साधनारत, भारत की विकास यात्रा के नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आत्मीय आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर राजस्थान के समग्र विकास, प्रगति एवं जनकल्याण से संबंधित विविध योजनाओं के संदर्भ में उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए, हमारी सरकार 'विकसित भारत, विकसित राजस्थान' के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित