मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गणेश चतुर्थी पर शुभकामनाएं

 


जयपुर, 6 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गणेश चतुर्थी (7 सितम्बर) के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

शर्मा ने कहा कि विघ्नहर्ता-मंगलकर्ता भगवान श्री गणेश की आराधना से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं, इसलिए हम हर शुभ कार्य करने से पहले उनका पूजन करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान गणेश ने अपने माता-पिता का हमेशा सम्मान किया। उनके जीवन से हमें बड़े-बुजुर्गों के प्रति आदर का भाव रखने का संदेश मिलता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित