मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नीट-यूजी में सफल विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
जयपुर, 5 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा व प्रवेश परीक्षा नीट- यूजी में सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर सफल अभ्यर्थियों शुभकामनाएं देते हुए लिखा है- 'राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की परीक्षा में सफ़लता प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं। यह उपलब्धि आप सभी के कठोर परिश्रम, अटूट ध्येयनिष्ठा व धैर्य का प्रतिफल है। जिन विद्यार्थियों को अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं हुए हैं, वे निराश न हों। पूर्ण मेहनत के साथ फिर प्रयास करें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी। मेरा आशीर्वाद आप सभी के साथ है।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप