यूपीएससी परीक्षा में 61 वीं रैंक हासिल करने वाली खुशहाली को सीएम ने दी बधाई
Apr 18, 2024, 16:30 IST
बीकानेर, 18 अप्रैल (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 61वीं रैंक हासिल करने वाली बीकानेर की खुशहाली सोलंकी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फोन पर बधाई प्रेषित की। बीकानेर की संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी भी खुशहाली से मिलीं।
संभागीय आयुक्त ने खुशहाली को शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर खुशहाली की माता और अधिशाषी अभियन्ता संगीता सोलंकी साथ रहीं। खुशहाली ने संभागीय आयुक्त को परीक्षा तैयारी और अपने अनुभव के बारे में बताया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप