मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झील का बाड़ा स्थित कैलादेवी मंदिर में किए दर्शन
Oct 11, 2024, 19:54 IST
जयपुर/भरतपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भरतपुर के झील का बाड़ा स्थित कैलादेवी मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान शर्मा ने यहां विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर विधायक बहादुर सिंह कोली, जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री के हैलीपेड पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत-अभिनंदन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर