राम देश दुनिया में समग्र सनातन के प्रतीक : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

 


जोधपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राम देश दुनिया के समग्र सनातन के प्रतीक है। उनका राममंदिर बनने से देश दुनिया में दूसरी दिवाली मनाई गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो तीसरी बाद दिवाली मनाई जाएगी। भारत की विदेश नीति है कि हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करना चाहता है। प्रदेश में कांगे्रस को उसके किए का दंड मिल चुका है। वे आज जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए। इसके बाद वे शहर में प्रायोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेने निकल गए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राम देश दुनिया में समग्र सनातन के प्रतीक है। उनका राममंदिर बनने से देश ने दूसरी बार दिवाली मनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और फिर तीसरी बार दिवाली मनाई जाएगी। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के सवाल पर कहा कि कांगे्रस को उसके किए का दंड मिल चुका है।

कांग्रेस शासन में पेपर लीक से लेकर भ्रष्टचार सभी कुछ चरम था, जिसका दंड उन्हें मिल गया है। पेपर लीक में दोषियों को बिलकुल नहीं बख्शा जाएगा। एसआईटी अपना काम कर रही है। जनता से किए गए वादों मसलन पेट्रोल डीजल के दाम करने की बात पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने जनता से जो वादे किए है वे पूरे किए जाएंगे, अभी प्रदेश पर पांच लाख करोड़ का कर्जा है, अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास जारी है। जनता से किए वादे पूरे किए जाएंगे।

भारत की विदेश नीति है कि हर कोई प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करना चाहता :

फ्रांस के राष्ट्रपति गुरूवार को जयपुर आने के सवाल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह भारत की विदेश नीति है कि हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करना चाहता है। फ्रांस के राष्ट्रपति के आने से देश नई ऊंचाईयों को छूएगा। उनके आने से कई मुद्दों पर विचार विमर्श के साथ विदेश नीति पर बात तो होगी साथ ही आर्थिक स्तर पर चर्चाएं होगी।

एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत :

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जोधपुर पहुंचने पर भाजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। वे कुछ नेताओं से मिले और फिर शहर में प्रवास में कई कार्यक्रमों में भाग लेने निकल गए।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर