कांग्रेस चिंता न करें, हमारी सरकार शेखावाटी तक लाएगी यमुना का पानी-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

 


श्रीगंगानगर/जयपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर के साधुवाली में आयोजित गंगनहर शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं पर जमकर प्रहार किए। यमुना समझौते पर कांग्रेस नेताओं के बयान का जवाब देते हुए शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा चिंता ना करें। हमारी सरकार शेखावाटी के लिए यमुना का पानी लेकर आएगी और आपको पानी पिलाने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते है कि कमलनाथ उनके मित्र है। मगर जब ईआरसीपी पर समझौता करने की बात आई तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के दौरान कमलनाथ ने समझौता करने से इंकार कर दिया और इसके खिलाफ कोर्ट में पहुंच गए।

शर्मा ने कहा कि असली मित्रता तो मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव ने निभाई है जिन्होंने मेरे आग्रह पर तुरंत ईआरसीपी समझौते को सम्पन्न कर दिया। उन्होंने कहा कि अब तो ईआरसीपी की डीपीआर भी बन चुकी है और शिलान्यास भी हो चुका है। मित्रता इसे कहते हैं।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में आपस में भी मित्रता नहीं है और आप देख रहे है कि उनके बीच लड़ाई चल रही है। प्रतिपक्ष के नेता इसीलिए बयान देते है कि कहीं उनकी कुर्सी नहीं चली जाए। उधर प्रदेश अध्यक्ष इसलिए बयान दे रहे है क्योंकि वे प्रतिपक्ष के नेता बनना चाहते है और गहलोत साहब दोनों को साधकर चल रहे है। उन्होंने पहले अपने एक नेता को निपटाया अब दूसरे को निपटाने के चक्कर में लग रहे है। कांग्रेस में आपस में भी प्यार नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारीक