मुख्यमंत्री ने सांगलिया धूणी पीठ पर लगाई धोक, प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना
दांतारामगढ़/जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को सीकर के दांतारामगढ़ में सांगलिया धूणी पीठ पर धोक लगाकर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
शर्मा ने धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास जी महाराज सहित उपस्थित संत-महात्माओं से आशीर्वाद लिया। उन्होंने यहां समाधियों को नमन करते हुए संतों का स्मरण भी किया।
उल्लेखनीय है कि सांगलिया धूणी पीठ के संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री बाबा खींवादास महाराज की 23वीं पुण्यतिथि पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री आज उनके समाधि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
इस अवसर विधायक गोरधन वर्मा एवं सुभाष मील सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक / ईश्वर