कांग्रेस डूबती नाव, डूबती नाव में कौन बैठेगा : मुख्यमंत्री
Mar 19, 2024, 15:45 IST
जोधपुर, 19 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस डूबती नाव है और डूबती नाव में कौन बैठेगा। कांग्रेस के नेता जिस तरह से पार्टी में आ रहे है, उसे देखकर लगता है कि इस बार 25-25 सीटें तो आएंगी ही और पूरे देश में इस बार 400 पार सीटें आएंगी। वे जोधपुर में कलस्टर कार्यकारिणी की बैठक के बाद जोधपुर से रवानगी से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस के लोग जिस तरह से बीजेपी में आ रहे है उससे लगता है कि इस बार प्रदेश में 25 की 25 सीटें आएंगी ही साथ ही पूरे देश में आंकड़ा 400 पार करेगा। इस बार रिकार्ड मतों से जीत होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप