भरतपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रोड शो पर व्यापारियों ने जेसीबी से की पुष्प वर्षा

 


भरतपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर में लोकसभा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में सोमवार को रोड शो किया। रोड शो कुम्हेर गेट से शुरू हुआ और बिजलीघर चौराहे पर ख़त्म हुआ। इसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना हो गए। कुम्हेर गेट से बिजली घर तक बाजारों को बैलून और पोस्टरों से सजाया गया।

रोड शो के लिए पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए। शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश को रोक दिया गया। वहीं गलियों से निकलने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई। सीएम का जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके लिए बाजार में कई जगह व्यापारियों ने मंच तैयार कराए। शहर के लक्ष्मण मंदिर चौराहे और चौबुर्जा चौराहे पर सीएम का जेसीबी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने रविवार को भरतपुर में सीकरी और कुम्हेर में सभाएं की थीं। इसके बाद वे रूपवास गए और प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। रात में सीएम भरतपुर ही रुके।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर