प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह से मिले मुख्यमंत्री भजनलाल
Dec 21, 2023, 15:52 IST
जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे।
राज्य के तीनों नेताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान राजस्थान के संभावित मंत्रिमंडल पर चर्चा हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर