मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आचार्य रामचन्द्र दास ने भेंट की

 


जयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास (ओटीएस) पर रविवार को श्री तुलसीपीठ, चित्रकूट के पद्म विभूषण जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के उत्तराधिकारी आचार्य रामचन्द्र दास ने शिष्टाचार भेंट की।

आचार्य रामचन्द्र दास ने मुख्यमंत्री शर्मा को जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का आशीर्वाद प्रदान किया एवं संदेश सुनाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आचार्य रामचन्द्र दास जी के साथ आए सभी संतों का शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह् भेंट कर सम्मान किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी उपस्थित रहे। सभी संतों ने प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर