बारिश का दौर धीमा पड़ने से आमजन को मिली राहत

 


16 तक चलेगा पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश का दौर

जयपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में मंगलवार को बारिश का दौर धीमा रहा। इससे तेज बारिश से बाढ़ के हालात वाले शहरों के लोगों ने राहत की सांस ली। करौली में बाढ़ के हालातों के बीच सूरौठ में 65 मिमी बारिश दर्ज की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करौली में बाढ़ के हालातों हवाई सर्वे किया। वहीं भाजपा नेता और विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार को बारिश के बाद बिगड़े हालात का जायजा लिया। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में 16 अगस्त तक पश्चिम में 15 अगस्त तक तेज बारिश का दौर चलने की संभावना जताई है। मंगलवार को जयपुर सहित करीब 17 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है तथा सतह से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है। इस तंत्र के प्रभाव से 14 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां 15-16 अगस्त को भी जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी 13 से 15 अगस्त कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।वहीं सोमवार को अलवर, सवाई माधोपुर व बीकानेर जिले में भारी वर्षा एवं दौसा,जयपुर,बूंदी तथा टोंक जिले में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश निवाई (टोंक) में 164 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के डूंगरगढ़, बीकानेर में 78 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर,भीलवाड़ा, भरतपुर, अलवर, पिलानी, सीकर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, चूरू, बारां, सिरोही, फतेहपुर, करौली, दौसा, माउंट आबू सहित कुछ अन्य स्थानों पर बारिश हुई। दौसा के लालसोट में 57, नीमकाथाना के उदयपुरवाटी में 51 और जैसलमेर के पोकरण में 49 मिमी बारिश दर्ज की गई।

हल्की धूप खिलने से जयपुर का दिन का पारे में करीब 5 डिग्री का उछाल

जयपुर में सुबह कुछ स्थानों पर बारिश हुई। इसके बाद बादल तो छाए रहे, लेकिन बादलों के बीच से धूप की आंखमिचौली देखने को मिली। इससे जयपुर के दिन के पारे में 4.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर में 1.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। सोमवार को जयपुर में करीब 100 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। जयपुर का अधिकतम तापमान 31.6 और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर