राजस्थान के कई जिलों में छाए बादल छाए, रात में तापमान में हल्की बढ़ोतरी

 


जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान की तरफ से आए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में आसमान बादलों से ढका रहा। बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में रात से ही आसमान में बादल छाने लग गए थे। हालांकि, नमी कम होने से बारिश नहीं हुई। तापमान में बढ़ोतरी से अब रात में ठंडक थोड़ी कम हो गई।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान से आए इस सिस्टम में तीव्रता और नमी कम होने के कारण बारिश नहीं हुई। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम का असर आज भी राज्य के उत्तर-पश्चिम हिस्से में रहेगा। कल से आसमान वापस साफ होने लगेगा। उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ने लगेगा। इससे एक बार फिर शहरों में रात का तापमान गिरने लगेगा।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर, सीकर, नागौर, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में सुबह हल्के बादल छाए रहे। जयपुर में बादल छाने से धूप थोड़ी हल्की रही। बादलों के कारण सीकर, अलवर में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। कल इन शहरों का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से नीचे था, जो आज बढ़कर 16 डिग्री से ऊपर रहा। जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर में भी रात का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर में उत्तरी हवाओं का असर कम होने से यहां गर्मी फिर से बढ़ गई। कल इन शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। जैसलमेर में अधिकतम तापमान कल 37.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया। जबकि, बाड़मेर में 36.8, बीकानेर में 36.5 और जालौर 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

प्रदेश में शुक्रवार रात अजमेर में 19.2, भीलवाड़ा में 14.2, अलवर में 16.2, जयपुर में 20.4, पिलानी में 17.1, सीकर में 16, कोटा में 17.9, चित्तौड़गढ़ में 18.7, उदयपुर में 15, धौलपुर में 16.5, बारां में 14.3, सिरोही में 13.4, फतेहपुर में 15.4, करौली में 15, बाड़मेर में 21.4, पाली में 18.4, जैसलमेर में 23.6, जोधपुर में 20.6, बीकानेर में 22.3, चूरू में 17.6, श्रीगंगानगर में 18.2, हनुमानगढ़ में 15.9, जालोर में 17.9 डिग्री न्यूनतम तापमान मापा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप