सुशासन दिवस पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने सफाई अभियान का शुभारंभ किया
जोधपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। देश के प्रेरणास्रोत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सोमवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर नगर निगम उत्तर के घंटाघर हेरिटेज क्षेत्र में सफाई अभियान का शुभारंभ किया। शेखावत ने कहा कि निजी और सार्वजनिक जीवन में शुचिता कैसे रखी जाए, इसकी प्रेरणा पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जीवन से सीखी जा सकती है।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि सामाजिक जीवन में स्वच्छता के महत्व को स्थापित करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी ने 2014 से सफाई अभियान शुरू किया था। पीएम मोदी और हम सबने अटल जी के जीवन से सीखा था कि व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में शुचिता कैसे बनाए रखना है? देश के नवनिर्माण के लिए इस संकल्प को एक बार फिर से सुदृढ करने का अवसर है। देश को विकसित बनाने के संकल्प को लेकर हमें अपना जीवन जीना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमन्त्री वाजपेयी उच्च आदर्शों, नैतिक मूल्यों, राष्ट्र के प्रति सच्ची निष्ठा और सेवा भाव को समर्पित रहे। उन्होंने सदैव मूल्य आधारित राजनीति से भारत में विकास और सुशासन के नए युग की शुरुआत की। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी रहेगा। इससे पहले, शेखावत ने वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा से याद किया। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई, शहर विधायक अतुल भंसाली, प्रदेश महामंत्री जगबीर छाबा, प्रदेश मंत्री महेन्द्र कुमावत, निगम के नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता, पार्षद और निगम के सफाई कार्मिकों ने सफाई अभियान चलाया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप