रेलवे स्टेशन पर निकली स्वच्छता जागरुकता रैली, स्वच्छता शपथ भी ली

 




अजमेर, 1 अक्टूबर(हि.स)। अजमेर मंडल पर 1 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर स्वच्छता से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएगी। आज पखवाड़े के प्रथम दिन मंडल कार्यालय के प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल द्वारा रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी के द्वारा स्वयं तथा अपने परिचितों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने और स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली गई।

इसी प्रकार स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत रेल यात्रियों व आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के लिए एक रैली का आयोजन अजमेर स्टेशन पर किया गया। जिसमें बच्चों, रेल अधिकारियों, कर्मचारियों और कुलियों, वेंडर और सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता व डिजिटल भुगतान जागरुकता से संबंधित बैनर व नारों के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई। रैली में 150 से अधिक लोग शामिल रहे।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी ,मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता एनएचएम एंड पावर आर के सोनी ,सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद शर्मा ,स्टेशन प्रबंधक अवधेश कुमार की उपस्थिति में अन्य रेल अधिकारियों, कर्मचारियों और कुलियों, वेंडर और सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई ।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष