हेरिटेज निगम ने कई सालों बंद नाले को किया साफ, आने लगा बारिश का पानी
जयपुर, 27 जून (हि.स.)। हैरिटेज निगम शहर में लगातार नालों को साफ करने में जुटा है। निगम ने कई सालों से बंद पड़े रामगढ़ मोड पर कागदीवाडा की तरफ से जलमहल की ओर आने वाले नाले में जमा कचरे को साफ किया। नाले को साफ करते ही उसमें बारिश का पानी आने लगा। नाले में जमा करने से उसमें पानी नहीं निकल पा रहा था। ऐसे में हेरिटेज निगम की गैराज शाखा ने मशीन और सफाईकमियों के सहयोग से बंद पड़े नाले के पांच मुंह की सफाई कराई और उन्हें खोल दिया। जिससे नालों से पानी आसानी से बहने लगा। निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस नाले पर पानी नहीं जाने से सड़क पर पानी बहने लगता था। अब पानी आसानी से आगे निकल जाएगा। निगम प्रशासन का दावा है कि हैरिटेज निगम क्षेत्र के सभी नालों को साफ कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर