प्रभारी सचिव ने चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू गूजा 2.0’ में अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी का किया आह्वान
बीकानेर, 15 जनवरी (हि.स.)। शिक्षा सचिव तथा प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने 16 से 18 जनवरी तक होने वाले बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू गुजा 2.0’ में अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में ‘प्ले बेस्ड एजुकेशन’ और ‘जॉय फुल लर्निंग’ महत्वपूर्ण घटक हैं। इसमें मेंटल हेल्थ पर पूर्ण फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘आजू गूजा 2.0’ बच्चों के लिए सीखने का बेहतर माध्यम होगा। इसमें 80 प्रकार की मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियां होंगी। इनके माध्यम से बच्चे रिडिंग, स्टोरी टेलिंग आदि में भाग ले सकेंगे। उन्होंने इस पहल के लिए जिला प्रशासन को शुभकामनाएं दी और कहा कि दूसरे जिलों में भी ऐसी गतिविधियों के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी बच्चों ने इस आयोजन का भरपूर लुत्फ उठाया। इस वर्ष भी अधिक से अधिक बच्चे, इसका आनंद ले सकें, इसके मद्देनजर उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी का आह्वान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव