रेग्युलर अटैंडेंस और क्लास वर्क पूरा होने पर अमावस्या के दिन मिलेगा सरकारी स्कूलों के बच्चों को पुरस्कार
जयपुर, 12 जून (हि.स.)। राजस्थान के सरकारी स्कूलों के बच्चों को अब 20 रुपए का इनाम मिलेगा। रेगुलर अटेंडेंस और क्लास वर्क पूरा होने पर ये पुरुस्कार मिलेगा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। साल के तीन महीनों अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर में अमावस्या के दिन पुरस्कार दिया जाएगा। इसे समुदाय जागृति दिवस कार्यक्रम नाम दिया गया है। राज्य के सभी प्राइमरी, अपर प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय विकास समिति की ओर से ये आयोजन किया जाएगा।
हर स्कूल को दिया बजट
इसके लिए शिक्षा विभाग ने बजट भी जारी कर दिया है। हर स्कूल में पांच स्टूडेंट्स को न्यूनतम 20 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसे में हर कार्यक्रम में सौ रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रमों के लिए तीन-तीन सौ रुपए का बजट जारी किया गया है। प्रदेश के 69 हजार 401 स्कूलों को दो करोड़ 18 लाख 20 हजार तीन सौ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।
अमावस्या को कार्यक्रम क्यों?
सरकारी स्कूल में अधिकांश श्रमिकों के बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे में विभाग चाहता है कि पुरस्कार वितरण समारोह में ये श्रमिक भी उपस्थित रहें। उनके सामने ही बच्चों को पुरस्कार मिलेगा तो पढ़ने के प्रति स्टूडेंट्स की ललक जागेगी। अगर किसी दिन अमावस्या को सरकारी अवकाश है या फिर रविवार है तो कार्यक्रम अन्य किसी दिन किया जा सकता है।
स्कूल शिक्षा परिषद् ने स्कूलों में नियमित रूप से पीटीएम करने का आदेश दिया है। इस दौरान स्कूल में बाल विवाह, बालश्रम नहीं करने पर चर्चा होगी। महिला सशक्तिकरण, आपदा प्रबंधन, स्वच्छाता, शौचालय, पेयजल, मिड-डे मील, ठहराव व उपस्थिति, बालिका शिक्षा व जनसहयोग पर चर्चा की जाएगी।
पुरस्कार देने के निर्णय का तो स्वागत हो रहा है, लेकिन पुरस्कार राशि बहुत कम बताई जा रही है। शिक्षक नेता रवि आचार्य ने कहा है कि सरकार को पुरस्कार राशि कम से कम एक बार में सौ रुपए रखनी चाहिए। महज बीस रुपए में एक सामान्य पेन के अलावा कुछ भी नहीं खरीद सकते।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर