जेकेके में बच्चों ने दी सांगीतिक प्रस्तुतियां
जयपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र की ओर से सावन शृंगार के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को गायन, वादन और नृत्य का संगम देखने को मिला। केन्द्र की ओर से स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान संगीत संस्थान, जयपुर के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी।
बरसते मेघ भी कलाकारों और कला प्रेमियों का उत्साह कम नहीं कर पाए। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में कला रसिकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। स्वागत उद्बोधन के बाद कार्यक्रम का आगाज हुआ। वन्दे मातरम् गीत की प्रस्तुति के साथ बच्चों ने भारत के वैभव का गुणगान शुरू किया। इसके बाद 'तन समर्पित, मन समर्पित' गीत गाकर बच्चों ने राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव व्यक्त किया। 'चल चल रे नौजवान' गीत का सामूहिक गायन किया गया। यह एक अद्भुत प्रस्तुति रही जिसमें बच्चों ने सितार, वायलिन, तबला और सारंगी की संगत के साथ मधुर गीत गाया।
इसके बाद भवाई नृत्य की प्रस्तुति ने सभी को राजस्थान के रंग से रंग दिया। ताल वाद्य कचहरी में कलाकारों ने अपना हुनर दिखाया। छात्राओं के समूह ने मधुर आवाज में 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गीत गाकर सभी की आंखें नम कर दी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप