राज विस चुनाव: मुख्यमंत्री गहलोत की बहन ने की होम वोटिंग

 


जोधपुर, 16 नवम्बर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। बुजुर्गों को होम वोटिंग की सुविधा मिलने के साथ ही आज से बुजुर्गों ने घर से मतदान करना शुरू कर दिया है। प्रदेश सहित जिले में होम वोटिंग सुविधा आरंभ होने के साथ ही बुजुर्गों ने वोट डालना आरंभ किया है। बुजुर्गों ने इस प्रक्रिया को अपनाने को लेकर काफी अच्छा होना बताया है।

जोधपुर जिले के शहर विधानसभा मतदान की सबसे पहले वोट की शुरुआत 92 साल की जालप मौहल्ला निवासी मोहनकौर पुरोहित से हुई। अधिकारियों द्वारा इनके घर जाकर सरकार के वोटिंग नियम अनुसर मत लिया गया। मोहनकौर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी से कला पुरोधा सम्मान से सम्मानित भी हैं।

मतदान के पश्चात मोहनकौर पुरोहित ने कहा कि यह अच्छी प्रक्रिया इस बार अपनाई गई है। घर से ही वोट दिए जाने पर बाहर जाने की छुट्टी और यह सुखद अहसास है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी बहन विमला देवी ने भी लाल सागर स्थित अपने निवास से मतदान किया।

डाक मतपत्र एवं होम वोटिंग प्रकोष्ठ के प्रभारी नगर निगम उत्तर आयुक्त अतुल प्रकाश ने बताया कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के अंतर्गत जिले में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है। इसके अंतर्गत जोधपुर में होम वोटिंग का प्रथम चरण आज शुरू हुआ जो शुक्रवार को भी जारी रहेगा।

बता दे कि सरदारपुरा विधानसभा में 14 टीमें दो दिन में 346 वोटरों को घर बैठे वोट दिलवाएगी। वहीं जोधपुर शहर विधानसभा के लिए 10 टीमें है जो 228 वोटर का मतदान करवाएंगी। सूरसागर में 12 टीम 315 वोटर को घर बैठे वोट करवाएंगी। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र फलोदी के लिए 14 टीमें 313 मतदाताओं का वोट करवाएंगी। लोहावट में 14 टीम 213 वोटर को वोट दिलवाएगी, शेरगढ़ में 14 टीमें 299, ओसियां में 13 टीम 192 ,भोपालगढ़ में 13 टीमें 373, लूणी में 16 टीमें 364, बिलाड़ा में 13 टीम 158 होम वोटर्स के घर जाकर होम वोटिंग करवाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 मतदान दल रिजर्व है।

प्रत्याशियों का प्रचार जारी, फलों और सिक्कों से तोल रहे:

इधर मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों की तरफ से प्रचार में अब और तेजी ला दी गई है। डोर टू डोर के साथ वे पर्सनल भी संपर्क साध रहे है और अपने वोट मांग रहे है। शहर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी एवं विधायक मनीषा पंवार को आज उनके कार्यालय सरदापुरा सी रोड पर फलों से तोला गया। इस अवसर पर श्रीमती पंवार ने पहले दिवंगत विधायक कैलाशचंद भंसाली को नमन किया फिर कहा कि उन्हें फलों से तोला गया है जोकि गरीब और असहायों को वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री गहलोत हमेशा से ही गरीब और असहायों का सोचते आए है। कांग्रेस सात गारंटी योजना तहत वोट मांग रही है, इस बार जनता कांग्रेस को फिर से सत्ता देगी, ऐसा उनका मानना है। वहीं लूणी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी महेंद्र विश्वोई को कार्यकर्ताओं द्वार सिक्कों से तोला गया। लूणी में पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार जोरों पर चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप