मुख्यमंत्री ने पूंछरी का लौठा मंदिर की परिक्रमा कर किए दर्शन, श्रीनाथजी के मंदिर में की पूजा-अर्चना
Jun 1, 2024, 19:05 IST
दौसा, 1 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार देर रात पूंछरी का लौठा पहुंचे। जहां परिक्रमा करने के बाद पूंछरी का लौठा मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान कच्ची परिक्रमा स्थित मुकुट मुखारविंद पर भी सीएम ने दर्शन किए।
शनिवार की सुबह श्रीनाथजी के मंदिर में दूध अभिषेक किया। इस दौरान राज्य गृहमंत्री जवाहर सिंह बेढम सहित अन्य लोग मौजूद रहे। पूजा अर्चना करने के बाद सीएम भरतपुर के लिए रवाना हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप