मुख्यमंत्री ने सेवा ही संगठन के भाव को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक सरोकारों से जुड़ने का आह्वान किया
जयपुर, 23 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, विधायकों एवं सांसदों के साथ आयोजित बैठक में वीसी के जरिये शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि सेवा ही संगठन के भाव को आगे बढ़ाए और हमारा सामाजिक दायित्व भी बनता है कि भीषण गर्मी को देखते हुए सामाजिक सरोकारों से जुड़े।
उन्होंने कहा कि इसके लिए बस स्टैण्ड, अस्पताल, रेलवे स्टेशन एवं प्रमुख स्थानों पर आमजन के लिए वॉटर कूलर, शीतल पेयजल व्यवस्था करने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि पानी टैंकर उपलब्ध करवाने के समाज सेवा के कार्य किए जाएं, जिससे आमजन को राहत मिल सकें। साथ ही, उन्होंने पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाने एवं गौशाला में सहयोग करने का आह्वान भी किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी सहित विभिन्न पदाधिकारी जुड़े।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप