मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 15-16 मई को कोलकाता के दौरे पर
जयपुर, 14 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 15-16 मई को कोलकाता के दौरे पर रहेंगे। वे वहां भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रवासी सम्मेलनों में शामिल होंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर दो बजे जयपुर एयरपोर्ट से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोलकाता के लिए रवाना होंगे। वे वहां शाम 5.40 बजे लोकसभा प्रत्याशी डॉ. रथिन नाथ चक्रवर्ती के समर्थन में अवनी मॉल जगत बनर्जी धर लेन में प्रवासी सम्मेलन में भाग लेने के बाद शाम 7:30 बजे लोकसभा क्षेत्र कोलकाता उत्तर के प्रत्याशी डॉ. तापस रॉय के समर्थन में ए जे बैकेंट रबिन्द्र सारानी में प्रवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम कोलकाता में ही करेंगे।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री गुरुवार 16 मई को सुबह आठ बजे लोकसभा क्षेत्र हावड़ा के प्रत्याशी डॉ. रथिन नाथ चक्रवर्ती के समर्थन में हावड़ा उत्तर सुबरबन पार्क रोड़ में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा ट्रस्ट के अभिनन्दन समारोह में भाग लेने के बाद सुबह 10:05 बजे सुभाष चन्द्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप