मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की जनसुनवाई

 


जयपुर, 13 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना और अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। शर्मा ने कहा कि शासन और प्रशासन के अधिकारी जन समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर