परकोटा गणेश मंदिर में पाटोत्सव वार्षिक उत्सव में सजी छप्पन भोग और फूल बंगला झांकी
जयपुर, 1 नवंबर (हि.स.)। जयपुर के चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में बुधवार को पाटोत्सव वार्षिक उत्सव छप्पन भोग फूल बंगला झांकी का आयोजन हुआ़। मंदिर महंत राहुल शर्मा ने बताया कि आयोजन के उपलक्ष्य में भगवान गणपति का बुधवार सुबह गंगाजल सुगंधित औषधियों के गुनगुने जल से पंचामृत अभिषेक कराया गया। भगवान को नवीन चोला धारण कराकर नवीन पोशाक व चांदी का मुकुट धारण कराया गया।
युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को फूलों बंदरवाल और लाइट से सजाया गया। भगवान को छप्पन भोग की झांकी का आयोजन हुआ़। भगवान की महाआरती हुई, जिसमें संत महंतों का आगमन हुआ। महंत ’परिवार की ओर से संत महंतों स्वागत सत्कार किया गया। संत महंतों की ओर से आशीर्वचन हुए। साथ ही मंदिर प्रांगण में भजन संध्या आयोजित की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर