चेतक कोर ने मनाया 46वां स्थापना दिवस
जयपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। चेतक कोर ने सोमवार को अपना 46वां स्थापना दिवस मनाया। चेतक कोर की स्थापना 1 जुलाई 1979 को लेफ्टिनेंट जनरल एमएल तुली की कमान में की गई थी और अपनी स्थापना के पश्चात से चेतक कोर परिवर्तनों की श्रृंखला से होकर सामरिक और प्रशासनिक रूप में प्रभावी कोर के रूप में अपनी वर्तमान स्थिति तक पंहुचा है।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर कर्नल अमिताभ शर्मा के बताए अनुसार इस अवसर पर मेजर जनरल मनदीप सिंह गिल, चीफ ऑफ़ स्टाफ, चेतक कोर ने अन्य अधिकारीयों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों और सैनिको के साथ, देश की रक्षा में शहीद हुए वीरों को योद्धा यादगार स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित किये। इस अवसर पर, मेजर जनरल मनदीप सिंह गिल, चीफ ऑफ़ स्टाफ ने कोर के सभी सैनिकों को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण और सेना के सर्वाेच्च परम्पराओं को बनाये रखने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने सभी सैनिकों से निस्वार्थ संकल्प और साहस की अनुभूति के साथ भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा, साथ ही बहुमूल्य योगदान के लिए भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों का भी धन्यवाद् किया। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के बलिदान तथा उनके बहुमूल्य सेवाओं के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि कोर सदैव उनकी सहायता के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा। युध्द के बदलते समीकरण में नवीनतम वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए चेतक कोर हमेशा से अग्रसर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर