चेस टूर्नामेंट का जयपुर में 29 मई से आगाज
जयपुर , 28 मई (हि.स.)। बहुप्रतिष्ठित फर्स्ट जयपुर ओपन क्लासिकल चेस टूर्नामेंट का आयोजन 29 मई से 2 जून तक जयपुर में होने जा रहा है।
टूर्नामेंट के आयोजन सचिव जयेंद्र जय चतुर्वेदी ने बताया कि यह टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन 29 मई सुबह 9 बजे किया जायेगा। जयपुर वासियों के साथ-साथ देश भर के चेस प्रेमियों और प्रशंसकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। फूड फॉर नीडी एनजीओ द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। इसका आयोजन राजस्थान चैस एसोसिएशन और ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (एआईसीएफ) के तत्वावधान में किया गया है। टूर्नामेंट में पूरे देश से लगभग पांच सौ से अधिक पार्टिसिपेंट्स भाग ले रहे हैं जिनमें तीन सौ से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी और उनकी उम्र 5 से 85 साल है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप