ट्रेलर में आग लगने से मची अफरातफरी, लगा लम्बा जाम

 


अजमेर, 5 अक्टूबर(हि.स)। अजमेर के निकटवर्ती जिले ब्यावर में सदर पुलिस थाना क्षेत्र अन्तर्गत अजमेर रोड पुलिया के पास माल से भरे एक ट्रेलर की केबिन में आग लग गई। ट्रेलर के चालक और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई।

ट्रेलर में आग की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सूचना के बाद दमकल कर्मी दमकल वाहन के साथ पहुंच गए और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए है।

ट्रेलर में आग लगने के कारण पुलिया पर लंबा जाम लग गया। ट्रेलर के आग के साथ धुंए के काले गुबार आसमान को छूने लगे। राह चलते लोग दूर ही खड़े हो कर नजारा देखते रहे तो कुछ मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। पुलिस ने स्थिति को काबू में कर घटना की जांच भी शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष