ओखा-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन

 


जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। रेलवे द्वारा ओखा-दिल्ली सराय-ओखा स्पेशल रेलसेवा के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया जा रहा है। यह रेलसेवा दिल्ली सराय के स्थान पर दिल्ली कैंट से आगमन-प्रस्थान करेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09523, ओखा-दिल्ली कैंट स्पेशल रेलसेवा 06.08.24 से ओखा से प्रस्थान करेगी अैार दिल्ली कैंट स्टेशन पर 09.40 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09524, दिल्ली कैंट-ओखा स्पेशल रेलसेवा 07.08.24 से दिल्ली कैंट से 13.40 बजे ओखा के लिए प्रस्थान करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप