पुलिस कमिश्नरेट जिला कार्यालयों के स्थान में परिवर्तन
जयपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशों पर पुलिस कमिश्नरेट के तहत आने वाले जिला कार्यालयों के स्थान में परिवर्तन किया गया है।
निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त (उत्तर) आयुक्तालय जयपुर का कार्यालय कलेक्ट्रेट बनीपार्क के स्थान पर पूर्व होमगार्ड डी.जी. ऑफिस जलेब चौक जयपुर, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आयुक्तालय जयपुर का कार्यालय पूर्व पुलिस उपायुक्त (उत्तर) आयुक्तालय जयपुर के ऑफिस कलेक्ट्रेट बनीपार्क जयपुर,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर- द्वितीय) आयुक्तालय जयपुर का कार्यालय पूर्व पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आयुक्तालय जयपुर के ऑफिस मिनी सचिवालय बनीपार्क जयपुर, सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर,आयुक्तालय जयपुर का कार्यालय पूर्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आयुक्तालय जयपुर कलेक्ट्रेट बनीपार्क जयपुर में संचालित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप