चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से: आमेर महल में चैत्र मेले की तैयारियां शुरू
जयपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रहे है। चैत्र नवरात्रि से पहले ही आमेर महल में चैत्र मेले की तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके चलते मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का कोई परेशानी नहीं हो। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए राजकीय संग्रहालय व आमेर महल अधीक्षक की ओर एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें हाथी की सवारी और शाम साढ़े पांच बजे बाद विदेशी पर्यटकों का प्रवेश पूर्णता बंद कर दिया गया है।
आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने जानकारी देते हुए कहा कि चैत्र नवरात्रि में महल सुबह 8 से शाम साढ़े 5 बजे तक ही पर्यटकों के लिए खुला जाएगा। महल में प्रवेश के लिए टिकट बुकिंग व्यवस्था सिंहपोल गेट पर की गई है। त्रिपोलिया गेट से पर्यटकों की निकासी की व्यवस्था की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर