सीईटी सीनियर सैकेंडरी 22 से 24 अक्टूबर तक
Sep 30, 2024, 10:59 IST
जयपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर ने सीईटी (सीनियर सैकंडरी स्तर) कॉमन पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीईटी अगले माह की 22 अक्टूबर से शुरू होगी।
बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा कुल छह चरणों में ली जाएगी। तीन दिन चलने वाली इस परीक्षा में हर दिन दो-दो चरणों में पेपर होंगे। 22 अक्टूबर को पहले चरण की परीक्षा सुबह नाै से दोपहर 12 बजे तक, दूसरे चरण की परीक्षा इसी दिन दोपहर तीन से शाम छह बजे तक होगी। 23 अक्टूबर को तीसरे और चौथे चरण व 24 अक्टूबर को पांचवें और छठे चरण की परीक्षा सुबह नाै से 12 और दोपहर तीन से छह बजे की शिफ्ट में ली जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित