पिछड़ों की भागीदारी के लिए जातीय जनगणना जरूरी
धौलपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि देश और प्रदेश में गरीब तथा पिछड़ों की भागीदारी के लिए जातीय जनगणना जरूरी है। राजस्थान में सरकार बनने के बाद पहला काम जातीय जनगणना का होगा। वहीं, केंद्र में सरकार बनने के बाद कांग्रेस पूरे देश में जातीय जनगणना कराएगी।
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मनियां में बुधवार को राजाखेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित बोहरा के समर्थन में आयोजित कांग्रेस गारंटी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि शासन और सरकार में पिछड़े वर्ग की भागीदारी के लिए जनगणना जरूरी है। इसके बाद ही पिछड़े वर्ग के लोगों को उनका बाजिव हक मिल सकेगा। मनियां में आयोजित जनसभा में अपने करीब आधे घंटे के संबोधन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को अग्निवीर योजना पर घेरते हुए कहा के देश का जो युवा वर्ग कड़ी मेहनत करके सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करना चाहता है,उन युवाओं का सपना केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना ने चकनाचूर कर दिया है। राहुल गांधी ने जीएसटी, नोट बदलने एवं काला धन वापसी तथा अन्य मुद्दों पर भी जमकर घेरा और पीएम नरेंद्र मोदी समेत भाजपा पर तीखे प्रहार किए। राहुल गांधी ने प्रदेश की गहलोत सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए अब तक किए गए जन कल्याणकारी कार्यों तथा कांग्रेस की सात गारंटीयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह गारंटी पूरी की जायेंगी,जिससे प्रदेश की जनता को और अधिक राहत और सहूलियत मिलेगी। जनसभा में राजाखेड़ा विधायक एवं राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित बोहरा ने आम जन से राजाखेड़ा एवं प्रदेश के विकास के लिए आगामी 25 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व वित्तमंत्री प्रद्युम्न सिंह, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव दलजीत सिंह चीकू, प्रदेश कांग्रेस सचिव भवी मीना, कांग्रेस प्रवक्ता साधना भारती, कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गादत्त शास्त्री तथा बसेड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार जाटव,धौलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी शोभारानी कुशवाहा एवं बाड़ी से प्रशांत परमार सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर