पूर्व राजपरिवार के मामले पर अब 12 जून को होगी सुनवाई
भरतपुर, 28 मई (हि.स.)। भरतपुर के पूर्व राजपरिवार के विवाद को लेकर मंगलवार को एसडीएम कोर्ट में सुनवाई की तारीख थी, लेकिन एसडीएम के मीटिंग में व्यस्त होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने अगली तारीख 12 जून की दी है। पूर्व राजपरिवार के सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी और बेटे के खिलाफ अर्जी देकर भरण पोषण मांगा था।
विश्वेंद्र की अर्जी को पत्नी दिव्या और बेटे अनिरुद्ध ने चुनौती देते हुए क्रॉस अर्जी लगाई है, जिसमें मामला एसडीएम कोर्ट के योग्य न होने की बात लिखी। मंगलवार को इसी पर बहस होनी थी कि यह मामला एसडीएम कोर्ट में सुनवाई योग्य है या नहीं। मंगलवार को जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी भरतपुर आई थी। जिन्होंने सभी विभागों की बैठक ली थी। इसमें भरतपुर जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे। उसी मीटिंग में एसडीएम रवि कुमार भी मौजूद रहे। जिसके कारण वे एसडीएम कोर्ट नहीं पहुंच पाए। करीब तीन बजे एसडीएम रवि कुमार अपने कार्यालय पर पहुंचे और इस मामले पर सुनवाई के लिए 12 जून की तारीख दी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप