स्कूटी को कार ने मारी टक्कर, शादी समारोह में जा रहे भाई-बहन की मौत
जालोर, 28 नवंबर (हि.स.)। जालोर-आहोर रोड पर लेटा गांव में कानीवाड़ा मोड पर हुए सड़क हादसे में स्कूटी चालक की मौत हो गई। हादसे में गंभीर घायल महिला को पालनपुर रेफर किया, लेकिन वहां उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार जालोर के राजेंद्र नगर निवासी तुलसाराम (28) पुत्र प्रकाश कुमार अपनी बहन पूजा पत्नी जितेंद्र कुमार और भांजी के साथ शादी समारोह में शरीक होने के लिए भैंसवाड़ा जा रहे थे। इस दौरान कानीवाड़ा मोड़ के पास कार चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। सड़क हादसे में तुलसाराम की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी तरफ पूजा को गंभीर हालत में रेफर किया गया, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। हालांकि उसकी बच्ची को चोटें नहीं आई।
सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे। दरअसल, शादी समारोह में शरीक होने के लिए ही भाई बहन जा रहे थे। इस दौरान हादसे में इनकी मौत हो गई। गमगीन माहौल में मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं शादी की खुशियों में गम का खलल पड़ गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित