शराब से भरी कार तालाब में गिरी, दो सेल्समैन दोस्तों की डूबने से मौत
टोंक, 16 जनवरी (हि.स.)। झिराना थाना क्षेत्र में गुरुवार रात अरनिया काकड़ गांव के पास दादिया नाड़ी में शराब के कार्टून से भरी एक कार गिर गई। कार में सवार दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसे का पता शुक्रवार सुबह तब चला, जब ग्रामीणों ने तालाब में डूबी कार देखी।
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को तालाब में एक कार नजर आई, जिसका कुछ हिस्सा पानी के ऊपर दिखाई दे रहा था। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया।
कुछ युवक पानी में उतरे और कार का गेट खोलकर अंदर देखा। ड्राइविंग सीट पर एक युवक का शव मिला, जबकि पीछे की सीट पर दूसरा युवक शराब के कार्टून के नीचे दबा हुआ मिला। कार के गेट लॉक होने के कारण दोनों बाहर नहीं निकल पाए थे।
थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतकों की पहचान हंसराज (40) पुत्र गोपाल गुर्जर और उनके दोस्त हंसराज (42) पुत्र भैरूलाल गुर्जर के रूप में हुई है।
दोनों टोंक जिले के डिग्गी क्षेत्र के सोडा गांव के रहने वाले थे और शराब के ठेके पर सेल्समैन के रूप में काम करते थे।
गुरुवार रात दोनों युवक कार में देसी शराब के पव्वों से भरे कार्टून लेकर गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दादिया नाड़ी के पास मोड़ पर कार बेकाबू हो गई और सीधे तालाब में जा गिरी। पानी में गिरने के बाद कार के गेट नहीं खुल पाए और दोनों युवक अंदर ही फंस गए।
पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर पहले दोनों शवों को बाहर निकाला। इसके बाद ट्रैक्टर की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला गया।
दोनों शवों का झिराना (टोंक) अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित