दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की पुलिया तोड़ नीचे गिरी कार, तीन की मौत
अलवर, 13 नवंबर (हि.स.)। जिले के लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित कार एक्सप्रेस-वे की पुलिया तोड़ कर नीचे गिर गई। हादसे में कार सवार दिल्ली निवासी बुजुर्ग महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पुलिया नंबर 107 पर चंद्रा का बास के समीप एक कार एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को बड़ौदामेव सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां दिल्ली के प्रगति बिहार निवासी निर्मला पाठक (70), अरुण पाठक (45) साल और मुस्कान पाठक (20) की सीएचसी इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे में गौतम पाठक (16) और हर्ष पाठक (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यहां तीनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/सुनीत