कार पेड़ से टकराकर खेत में पलटी, दो दोस्तों की मौत
जयपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। बोरखेड़ा थाना इलाके में पेड़ से टकराकर कार खेत में पलट गई। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों रिसॉर्ट में खाना खाने गए थे। दोनों परिवार के इकलौते बेटे थे।
बोरखेड़ा थाना सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि थाना इलाके के चंद्रेसल और मानपुर के बीच में हादसा हुआ है, जिसमें गौरव खींची (25) और राहुल मीणा (25) निवासी दुर्गा नगर पूनम कॉलोनी की मौत हो गई। शवों को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजन गुरुवार दोपहर में बिना पोस्टमार्टम करवाए शव ले गए।
बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त रात को तुलसी रिसॉर्ट की तरफ खाना खाने गए थे। 120 फीट रोड पर उनकी कार का बैलेंस बिगड़ गया। कार पेड़ से टकराकर खेत में पलट गई। दोनों गाड़ी में फंस गए थे। मौके से कुछ महिलाएं लौट रही थी, उनकी नजर पड़ी। उन्होंने राहगीरों को रुकवाया। गौरव का एक रिश्तेदार भी वहां से निकल रहा था। वह भीड़ देखकर रुक गया। उसने गौरव को पहचान कर उसके परिवार को सूचना दी। दोनों को कार से बाहर निकाला और हॉस्पिटल लेकर गए, जहां मौत हो गई। दोनों के अंदरूनी चोट लगी थी। राहुल के ताऊ धनराज मीणा ने बताया कि गौरव तीन महीने पहले ही कनाडा से एग्रीकल्चर की पढ़ाई करके लौटा था। उनके पिता रेलवे में नौकरी करते हैं। जबकि, राहुल मीणा दुर्गा नगर में लाइब्रेरी चलाता था। उसके पिता आर्मी से रिटायर्ड है। राहुल मूल रूप से बूंदी जिले के हिंडोली तहसील के पेच की बावड़ी का रहने वाला था। दाे महीने पहले ही उसने लाइब्रेरी शुरू की थी। दोनों अपने परिवार के इकलौते बेटे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित