मिठाई के साथ डिब्बे तौलते मिले, तीन प्रतिष्ठान पर बनाए चालान, रक्षाबंधन को लेकर अभियान
चित्तौड़गढ़, 18 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में रक्षाबंधन व जन्माष्टमी के त्यौहार पर मिठाई, सूखे मेवे व बेकरी उत्पाद इत्यादि के साथ डिब्बा तौलने का क्रम जारी है। इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों मे जिला कलक्टर व रसद विभाग की मदद से भजनलाल सरकार ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का दावा कर रही है। सरकार के आदेशों की पालना को लेकर जिला प्रशासन व रसद विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया है। इसमें मिठाई की दुकानों पर जाकर जांच की। इसमें तीन दुकानों पर मिठाई के साथ डिब्बे तौलने जैसी अनियमितता मिलने पर चालान बना कर जुर्माना वसूल किया गया। विभाग की इस कार्यवाही से मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप देखा गया। यह अभियान आगामी 31 अगस्त तक चलेगा।
जानकारी में सामने आया कि राज्य सरकार ने रक्षाबंधन त्यौहार और जन्माष्टमी पर्व पर शुद्ध और पूरी मिठाई मिले, इसे लेकर अभियान चलाया हुआ है। इसमें चित्तौड़गढ़ जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी व लिगल मेट्रोलॉजी अधिकारी भगवती लाल पालीवाल की टीम ने मिठाई की तीन दुकानों पर जाकर जांच की। यहां दुकानों पर कम वस्तु तौलने के कांटो की गुणवत्ता और मिठाई के साथ डिब्बे तौलने के मामले में चालान बनाने की कार्यवाही की। मिठाई के साथ वजन डिब्बे और मात्रा में कम तौलने जैसी अनियमितता जैनानी कॉम्पलेक्स में स्थित अंबिका जोधपुर मिष्ठान भंडार पर मिली। इस पर टीम ने यहां चालान बनाया। इसके अलावा कलक्ट्रेट चौराहे स्थित विनायक मिष्ठान भंडार, पुराने शहरी क्षेत्र में सांवलिया मिष्ठान भंडार पर भी टीम पहुंची। यहां भी जांच के बाद अनियमितता पाई जाने पर चालान बनाने की कार्रवाई की गई। इसे लेकर लिगल मेट्रोलॉजी अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल ने बताया कि विभाग के सचिव के आदेश पर रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए 18 से 31 अगस्त तक कंज्यूमर केयर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बाजारों में संचालित हो रही मिठाई, ड्राय फ्रूट्स और बेकरी की दुकानों पर विशेष कार्रवाई की जाएगी। पहले दिन रविवार को अंबिका जोधपुर स्वीट्स, विनायक मिष्ठान भंडार और सांवलिया मिष्ठान भंडार तीन प्रतिष्ठान पर चालान बनाने की कार्रवाई की गई है। इसमें अंबिका जोधपुर स्वीट्स पर अनियमितता ज्यादा मिली। भविष्य में तौल के कांटे को निर्धारित मापदंडों के अनुसार रखने और मिठाई के साथ डिब्बे का तौल नहीं हो, इसके लिए सभी को पाबंद किया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल / ईश्वर