जीवन में बदलाव लाएगा नए दृष्टिकोण वाला शिविर

 




जोधपुर, 25 मई (हि.स.)। सम्यक आहार, सम्यक व्यायाम और सम्यक नौद के सूत्रों को यदि समझ लिया जाए और उसे आचरण में लाया जाए तो तमाम व्याधियों से तो मुक्ति मिलती ही है, साथ ही जीवन में सकारात्मक बदलाव से आनंदपूर्ण जीवन यात्रा शुरू हो जाती है, जो मनुष्य के वास्तविक लक्ष्य तक पहुंचने में सहायक बनती है। सन टू ह्यूमन के संस्थापक आलय से प्रेरित नए दृष्टिकोण वाले शिविरों से लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। जोधपुर में ये शिविर छह जून से रेलवे स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। इससे पहले तीन शिविर आयोजित हो चुके है। पिछला शिविर पांच साल पहले आयोजित हुआ था।

सन टू ह्यूमन की वरिष्ठ साधिका मां मैत्रेयी (सागरिका मेहता) ने बताया कि आगामी 2 से 7 जून तक रेलवे स्टेडियम में सुबह 6 से 8 बजे तक दो घंटे का यह छह दिवसीय शिविर होगा। शिविर में सन टू ह्यूमन इंदौर के संस्थापक आलय स्वयं यहां उपस्थित रहकर शिविरार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। शिविर के दौरान छोटे-छोटे सूत्रों और प्रयोगों के माध्यम से यह बताया जाएगा कि हम तमाम बीमारियों को कैसे दूर कर सकते हैं, बढ़ा हुआ वजन डबल खाकर भी आसानी से कैसे कम किया जा सकता है। इस 6 दिवसीय शिविर में रोजाना भाग लेने वाले लोगों को ऊर्जावान अदृश्य नाश्ता भी सुलभ करवाया जाएगा। शिविर में भाग लेने के लिए नाममात्र का शुल्क रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप