विश्नोदा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित,ग्रामीणों को मिला लाभ

 


धौलपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए संचालित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला स्तरीय शुभारंभ ग्राम पंचायत विश्नोंदा में हुआ। इस अवसर आईसी सामग्री का भी वितरण एवं लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईईसी वैन पर स्वास्तिक बनाकर एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में कॉमन सर्विस सेंटर पर बैंकिंग सेवाओं, गैस बुकिंग, ई श्रम, पीएमजी दिशा, हर घर जल, नैनो यूरिया आदि के लिये काऊंटर लगाये गये। इन काउंटरों पर नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत हाथों-हाथ लाभ प्रदान किया गया।

डॉ. राजोरिया ने कहा कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को इन कार्यक्रमों के दायरे में लाना है।

जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी वंचित पात्र योजनाओं के बारे में जागरूक होकर इसके प्रचार प्रसार में सक्रिय भागीदार बनें। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते हैं। शिविर में पीएम उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी कल्लो, कसन देवी, बैकुंठी, सरोज और संतो को पीएम उज्जवला योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन डायरी एवं सांकेतिक सिलेंडर के कटआउट सौंपे गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर