सांवलियाजी के भंडार की गणना पूरी, निकला करीब साढे तेरह करोड़ से ज्यादा चढ़ावा
चित्तौड़गढ़, 11 जून (हि.स.)। मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी के भंडार की गणना पूरी हो गई है। भंडार से 13 करोड़ 47 लाख 85 हजार 984 रुपये की चढ़ावा राशि निकली है। साथ ही भेंट कक्ष में तीन करोड़ से ज्यादा नकदी भेंट स्वरूप मिली है। वहीं करीब एक किलो सोना भी निकला है, जिसमें बिस्किट भी है। सोमवार को चार चरणों में गणना पूरी हुई।
ज्ञात हो कि गत दिनों ठाकुरजी के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भंडार खोला गया था। चार चरणों में गणना करने के बाद इस माह ठाकुरजी के भंडार से कुल 13 करोड़ 47 लाख 85 हजार 984 रुपये की राशि प्राप्त हुई। साथ ही ठाकुरजी के भण्डार से एक किलो 705 ग्राम सोना तथा 17 किलो 550 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई।
इधर, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीआर्डर के रूप में तीन करोड़ 64 लाख 89 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। ठाकुरजी के भण्डार एवं भेंट कक्ष कार्यालय दोनों की राशि 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपये प्राप्त हुए। साथ ही भेंट कक्ष कार्यालय में 144 ग्राम 510 मिलिग्राम सोना तथा 51 किलो 05 ग्राम 500 मिलिग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई। सोमवार को अंतिम चरण की गणना करने के दौरान मन्दिर मण्डल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, अशोक शर्मा, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत, सहप्रभारी हरलाल गुर्जर, मन्दिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे।
हिंदुस्थान समाचार/अखिल/संदीप