राज विस चुनाव: राजस्थान में भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को हटायेगी जनता- प्रहलाद जोशी
कोटा, 17 नवंबर (हि.स.) केंद्रीय कोयला मंत्री एवं भाजपा के राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने शुक्रवार को एजुकेशन हब कोटा में पत्रकारों से कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को हटाने का मन बना चुकी है। प्रदेश में पार्टी के आंतरिक आंकलन के अनुसार, इस चुनाव में भाजपा को वर्ष 2013 के पूर्ण बहुमत से ज्यादा सीटें मिलेंगी। जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत जिस राजस्थान मॉडल की बात कर रहे हैं, वह भ्रष्टाचार, रेप, मर्डर और पेपर लीक का मॉडल है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक विज्ञापन में कांग्रेस ने 156 सीटें जीतने का दावा किया है, मेरी चुनौती है कि इस बार वे 56 सीटें भी जीतकर बता दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को कॉपी किया है। जो गहलोत सरकार 19 बार पेपर लीक करने वालों को नहीं पकड सकी, उनके पास कॉपी करने जैसा बचा ही क्या है। भाजपा का संकल्प पत्र देख कांग्रेस डर चुकी है। हम राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर प्रधानमंत्री किसान निधि की राशि 6 हजार से बढाकर 12 हजार करेंगे। इससे प्रत्येक किसान परिवार को 1000 रुपये प्रतिमाह राशि मिलेगी। किसानों के लिये गेंहू का समर्थन मूल्य 2700 रुपये प्रति क्विंटल किया जायेगा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि फ्री बिजली का लालच देकर गांवों व शहरों में बिजली कटौती की जा रही है। आम जनता को पावर फ्री कर दिया गया है। हम प्रदेश की जनता को 24 घंटे नियमित सस्ती बिजली उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाते हैं।
जोशी ने कहा कि केंद्र में वाजपेयी सरकार से पहले देश में 3 करोड घरेलू गैस कनेक्शन थे, वाजपेयी सरकार आने के बाद ये कनेक्शन बढकर 8 करोड किये गये। आज मोदी सरकार के दौरान देश के 16 करोड घरों में उज्जवला योजना से गैस के चूल्हे जल रहे हैं। हम इन गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर 600 रुपये से घटाकर 450 रुपये में देंगे। उन्होंने कहा कि 2025 के अंत तक मोदी सरकार हर घर में नल से जल योजना को पूरा करके दिखाएगी। इसके लिये 30 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। गरीब परिवारों को राशन केंद्रों से 5 किलो अनाज जारी रहेगा।
पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री फेल-
एक सवाल के जवाब में जोशी ने कहा कि राजस्थान में 19 बार पेपर लीक होने का रिकॉर्ड बना है, जिससे लाखों युवाओं के रोजगार के सपने टूट गये। इस मामले की निष्प़क्ष जांच करवाने में मुख्यमंत्री गहलोत भी फेल स्टूडेंट साबित हुये हैं। ऐसे पेपर लीक कराने वालों के घोषणा पत्र को कौन कॉपी करेगा। भाजपा सरकार पेपर लीक मामले की जांच किसी आयोग से नहीं, एसआईटी से करवायेगी, जिसमें दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज होगी। कांग्रेस जनता से वादा करके तोडती है, भाजपा जो वादा करती है उसे पूरा करके दिखाती है।
राजस्थान में वेतन के लिये पैसा नहीं-
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने भारत सरकार द्वारा पर्याप्त सहायता राशि देने के बावजूद प्रदेश की अर्थव्यवस्था डांवाडोल हो गई है। वर्ष 2013-14 तक केंद्र सरकार से राजस्थान को 18,744 करोड़ रुपये मिलते थे, आज 61,552 करोड़ की राशि दी जा रही है। राज्य सरकार को गारंटी मद में 8,744 करोड़ रुपये की राशि थी, जिसे बढाकर 33,981 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उसके बावजूद भ्रष्टाचार इतना फैला कि सरकार के पास समय पर वेतन देने के लिये पैसा नहीं है। आखिर जनता का यह पैसा कहां रख दिया। कांग्रेस कंपनी ने सरकारी खजाने को चारों ओर से लूटा है। कोटा में कृत्रिम विकास के नाम पर जो भी भ्रष्टाचार हुआ है, भाजपा इसकी निष्पक्ष जांच करवायेगी। हाडौती की जनता को यहां से कांग्रेस की सफाई करना है, हम जनता के विश्वास पर अवश्य खरा उतरेंगे। जोशी ने बताया कि कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम देने के मामले में केंद्र सरकार ने एक कमेटी गठित की है, उसकी रिपोर्ट को सभी राज्यों में लागू किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में भाजपा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/ईश्वर