भाविप, सीड बॉल्स उछाल कर मनायेगी स्थापना दिवस
शाहपुरा, 9 जुलाई (हि.स.)। भारत विकास परिषद शाखा शाहपुरा की ओर से 10 जुलाई को पौधरोपण कार्यक्रम के साथ भाविप के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश की 104वीं जयंती और परिषद का 62वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। शाहपुरा में पौधरोपण कार्यक्रम शाम 5 बजे फास्ट बालाजी से टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर 51 पौधे रोपित कर मनाया जाएगा। इस मौके पर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहेगें। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए जाएंगे।
प्रांत उपाध्यक्ष संस्कार पवन बांगड़ ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर सीड्स बॉल्स जंगलों, खुले मैदान और अन्य जगहों पर उछाली जाएगी ताकि उनमें रखे बीज पेड़ बन सकें। सीड बॉल्स उछाल कर पर्यावरण सुरक्षा तथा वृक्षारोपण का संदेश दिया जाएगा।
प्रांत उपाध्यक्ष संस्कार पवन बांगड़ ने बताया कि जस्ट गो एंड थ्रो गतिविधि में शाहपुरा जिले की सभी शाखाएं बुधवार को प्रातः काल एक साथ 51-51 सीड बॉल्स उछाल कर नवाचार करेंगी। इन बॉल्स में जंगल जलेबी, इमली, खिरनी, सीताफल, आंवला, बेर और जामुन आदि के बीज होंगे। बीज फेंकने के लिए गुलेल आदि का उपयोग भी किया जाएगा।
इस दौरान वृक्षारोपण के पावन कार्य करने वाले नागरिकों को पर्यावरण मित्र, पर्यावरण सखी और पर्यावरण दंपत्ति की उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा। 31 अगस्त 2024 तक 11-11 वृक्ष रोपित कर फोटो भेजने वालों को राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से सम्मान पत्र दिया जाएगा। परिषद द्वारा विद्यालयों में जाकर पर्यावरण चेतना का अभियान भी चलाया जा रहा है।
प्रांत उपाध्यक्ष संस्कार पवन बांगड़ ने बताया कि कार्यक्रम से स्थानीय समुदाय को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाने का प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद पेसवानी / डॉ.ईश्वर बैरागी