डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, एक की मौत-18 घायल

 


अजमेर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। ब्यावर जिले के खरवा में प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई और बस में सवार 18 लोग घायल हो गए। इसमें एक की मौत हो गई। जय बजरंग ट्रेवल्स की बस भरतपुर से सांचौर की ओर जा रही थी। हादसा बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ।

ब्यावर सदर सीआई गंगाराम विश्नोई ने बताया कि सभी घायलों का ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय में उपचार कराया गया। मृतक के शव को अस्पताल के माेर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जय बजरंग ट्रेवल्स की बस भरतपुर से सांचौर जा रही थी और खरवा में रात करीब डेढ़ बजे एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बस में करीब 25 लोग सवार थे। इसमें से 18 को चोटें आई और एक की मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उनका उपचार हुआ। वहीं मौके पर बस को क्रेन की मदद से सीधा किया। मृतक का नाम सांचौर निवासी महेश (55) पुत्र डूंगरमल राठी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हादसे में 33 साल के सांचोर निवासी बंशीलाल पुत्र डूंगरराम, 32 साल का मेहराखु भरतपुर निवासी मुकेश पुत्र ताराचंद, 40 साल का मुगेरेना मध्यप्रदेश निवासी दिनेश पुत्र अजय और 34 साल का भरतपुर निवासी जितेन्द्र पुत्र प्रभु राम घायल हुआ है, जिसे रेफर किया गया है। इसके अलावा ब्यावर में जिन घायलाें का उपचार किया जा रहा है उनमें भनकपुरा निवासी पप्पू पुत्र गुलखां, पुगलोग निवासी अमित पुत्र टीटू, गढ़ा अमावरा निवासी मुस्कान पुत्री अशोक बैरवा, गढ़ा अमावरा निवासी लीला नीलम पत्नी अशोक, पदरी निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र नाथू शर्मा, कालापुरा निवासी दर्शन पुत्र गोपाल, पदरी निवासी रघुवीर पुत्र गणपतलाल, बुड मिरथरा निवासी रामखिलाड़ी पुत्र लादूराम, भनकपुरा निवासी फारूख पुत्र पप्पू खां, भनकपुरा निवासी शरीफ पुत्र शमसु खां, सबलगढ़ निवासी शोभरन पुत्र बिंदल, कमलापुरा निवासी रोशन पुत्र रघुनाथ, कराैली निवासी बीरू पुत्र मेघसिंह और हाथरस यूपी निवासी मुकेश शर्मा पुत्र गिरीराज शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित