बसपा ने राजस्थान की दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

 


जयपुर, 13 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को राजस्थान की दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इनमें अलवर लोकसभा सीट से चौधरी फजल हुसैन और श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से देवकरण नायक को उम्मीदवार बनाया है।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के राज से जनता परेशान हो चुकी है। दोनों ही पार्टियों के नेता जनता से सिर्फ झूठे वादे करते हैं। पिछली दो बार से 25 की 25 सीटें बीजेपी जीत रही है। बावजूद इसके आम जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

इसके साथ ही गरीब दलित और वंचितों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। इसके खिलाफ बसपा ना सिर्फ राजस्थान की दो लोकसभा सीट बल्कि, दूसरी सीटों पर भी चुनाव लड़ कांग्रेस और बीजेपी को सीधी टक्कर देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर