बीएसएफ विशेष महानिदेशक जोधपुर पहुंचे, महानिरीक्षक से सीमाओं को लेकर विचार विमर्श
जोधपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (विशेष महानिदेशक) सीमा सुरक्षा बल (पश्चिमी कमाण्ड) चंडीगढ, राजस्थान फ्रंटियर के योगेश बहादुर खुरानियाचार दिवसीय दौरे के दौरान सीमान्त मुख्यालय जोधपुर पहुंचे। उन्होंने यहां पर निरीक्षण किया।
विशेष महानिदेशक ने पुनीत रस्तोगी, महानिरीक्षक राजस्थान फ्रंटियर से राजस्थान से लगी भारत-पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये तत्पश्चात मुख्यालय कैम्पस का भ्रमण किया।
इस दौरान पुनीत रस्तोगी महानिरीक्षक राजस्थान के अलावा संजय यादव, उप महानिरीक्षक (प्रधान स्टाफ अधिकारी), फ्रंटियर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि विशेष महानिदेशक ने अपने चार दिवसीय दौरे की शुरुआत 13 दिसम्बर को जैसलमेर से की। जिसके दौरान सर्वप्रथम क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, जैसलमेर (दक्षिण एवं उत्तर) के वरिष्ठ अधिकारियों से जैसलमेर से लगी भारत पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा 14 दिसम्बर को जैसलमेर जिले की अग्रिम सीमा चौकियों का दौरा कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा बल के जवानों से मिलकर कर्तव्य निर्वहन पर मुस्तैद रहने के लिए उनका हौसला अफजाई किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप