बीएसएफ का सरहद पर अलर्ट : भारत-पाक बॉर्डर पर मुस्तैदी

 


स्वाधीनता दिवस को देखते हुए हाई अलर्ट, 24 घंटे अधिकारी व जवान मुस्तैद रहेंगे

जोधपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्टीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का ऑपरेशन अलर्ट रविवार से शुरू हो गया। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए बीएसएफ सीमा पर बीस अगस्त तक हाई अलर्ट पर रहेगी। सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट के नाम से हाई अलर्ट जारी किया गया है।

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए घुसपैठ और तस्करी की संभावनाओं को रोकने के लिए देश की प्रथम सुरक्षा पंक्ति कहलाने वाली बीएसएफ द्वारा सरहद पर अलर्ट चलाया गया है। इसके साथ बांग्लादेश के हालात को देखते हुए भी सीमा सुरक्षा बल सरहद पर अलर्ट है। राजस्थान से लगती पाक सीमा पर सरहद पार नजर गड़ाए है। सीमा सुरक्षा बल के नॉर्थ सेक्टर के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बीएसएफ सालभर सरहद पर तैनात रहते हुए देश की रक्षा करती है। राष्ट्रीय पर्वों के दौरान सुरक्षा घेरे को और भी ज्यादा मजबूत किया जाता है ताकि सीमा पार से कोई भी अप्रिय घटना न हो। सभी अधिकारी व जवान अपने आधुनिक हथियारों के साथ 24 घंटे सुरक्षा के लिए तैनात रहते है।

बीएसएफ का विशेष अभियान :

बीएसएफ द्वारा स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सरहद पर विशेष अभियान चलाया गया है जिसे ऑपरेशन अलर्ट का नाम दिया गया है। इस अभियान के दौरान गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। ऊंटों से गश्त और फुट पेट्रोलिंग भी बढ़ाई है। सरहद पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है ताकि सीमा पार से किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सकें। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ-साथ सभी अधिकारी भी सीमा पर रहेंगे। संवेदनशील इलाकों में अलग से जवानों को तैनात किया गया है।

सभी शाखाओं के जवान ले रहे हिस्सा:

इस एक्सरसाइज में बीएसएफ की सभी शाखाओं के अधिकारी जवान हिस्सा लें रहे हैं। सरहद पर रेगिस्तानी इलाकों में दूर-दूर बियाबान वीरान जगहों से किसी भी तरह की घुसपैठ न हो इसको लेकर सीमा सुरक्षा बल खास तरह के इंतजाम करती है। अपनी तैयारी को नजदीक से देखने का यह मौका होता है क्या-क्या जो कमियां होती है उस कर्मियों को भी जांचा परखा जाता है। इसके साथ ही बांग्लादेश के हालात को देखते हुए भी सरहद पर बीएसएफ पर हाई अलर्ट पर है ताकि सीमा पार से कोई अवांछनीय घटना को रोका जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर